अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चिखलदरा का जलसंकट दूर करें

सांसद वानखडे के निर्देश

* युद्धस्तर पर नियोजन करने कहा.
चिखलदरा/दि.6 – चिखलदरा तहसील में इस वर्ष 31 गांवों में भयंकर जलसंकट को देखते हुए सांसद बलवंत वानखडे ने आज यहां समीक्षा बैठक ली और युद्धस्तर पर उपाययोजना कर लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के स्पष्ट निर्देश दिये. बैठक में बताया गया कि, 21 गांवों में बोअर और निजी कुओं का अधिग्रहण किया गया है. 10 गांवो में टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है.
सांसद वानखडे पिछले दिनों अचानक तारुबांदा गांव पहुंचे. उन्होंने देखा कि, कुएं पर वृद्ध से लेकर बच्चे तक पानी के लिए खटाटोप कर रहे हैं. ऐसेे में प्रशासन को आडे हाथ लिया. जलसंकट पर समीक्षा बैठक आहूत करने कहा.
आज यह बैठक हुई. जिसमें सांसद महोदय ने उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को तुरंत जलसंकट पर उपाययोजना करने के निर्देश दिये. उन्होंने तालाब का गाद निकालने, गहरा करने और पानी का जलस्तर बढाने के लिए उपाय करने के निर्देश दिये. बैठक में दयाराम काले, पूर्व सभापति महेंद्र गहरवाल, एड. बंड्या साने, राजेश सेवलकर, पीयूष मालवीय, रजनी बेलसरे, किशोर झारखंडे, राहुल येवले, जहीर भाई, रामलाल काले, महीपत सिंह उईके, तहसीलदार मोरानकर, बीडीयो भारसाकले, उपअभियंता खाटकर, मजिप्रा के उपअभियंता भुंबरे, गांजरे, सरपंच और ग्रामसेवक मौजूद थे.

Back to top button