अमरावती

एमआइडीसी परिसर में 20 हजार वृक्षारोपण का संकल्प

इब्राहिम पठान ने दी जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – शहर के एमआइडीसी परिसर में होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिये यहां पर 20 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. वहीं यहां पर पौधे रोपित करने की भी अनुमति मिल चुकी है. यह जानकारी लिटिल फ्लॉवर इंग्लिश स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के छात्र इब्राहिम पठान ने दी है.
पत्रकार परिषद में इब्राहिम पठान ने बताया कि वह बचपन से ही पर्यावरण को लेकर जागरुक हैं और समाज को भी प्रकृति को लेकर जागरुक कर रहे हैं. नांदगांव पेठ एमआइडीसी परिसर में होने वाले प्रदूषण को देखते हुए उसने फैसला किया है कि यहां पर विविध प्रजातियों के पौधे रोपित किये जाये ताकि ऑक्सीजन का प्रमाण बढ़ाया जा सके. इसलिए 20 हजार पौधे एमआइडीसी परिसर में रोपित करने का संकल्प लिया है और एमआइडीसी के चीफ इंजीनियर ने भी उसकी बातों को मान्य करते हुए पौधारोपण की अनुमति दी है.
इस समय बुशरा पठान, हसन खां पठान, सूरज पाटील, पल्लवी घडीनकर, मयूर घाटोल, प्रवीण मेंढे, ताहेर पठान मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button