अमरावती

अध्यात्म गुरुकुल में स्वच्छता की गुढ़ी लगाने का संकल्प

तिवसा /दि. २२– तहसील के गुरुकुंज मोझरी के श्रीगुरुदेव अध्यात्म गुरुकुल में रविवार को ग्रामगीता प्रणित आदर्श गांव की कार्यशाला संपन्न हुई. इस कार्यशाला में तिवसा पंचायत समिति के ग्रामसेवक, सरपंच, उपसरपंच व सदस्य सहभागी हुए. तिवसा तहसील कचरामुक्त कर स्वच्छता की गुढ़ी लगाने का संकल्प इस समय किया गया. तहसील के ग्रामविकास में आवश्यक सभी समूह व नागरिकों ने एकजुट होकर तहसील को कचरामुक्त करने का संकल्प करना, यह गौरव की बात है. इसके लिए शासन स्तर लगने वाली हरसंभव सहायता हम करेंगे, ऐसा उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरीश धायगुडे ने कहा. कार्यशाला दौरान सुरवाडी ग्रामपंचायत में प्रात्यक्षिक ग्रामसभा ली गई. ग्रामसभा में आदर्श ग्राम हिवरे बाजार के शिल्पकार पोपटराव पवार ने कहा कि, इस प्रशंसनीय उपक्रम से तिवसा तहसील में तुकडोजी महाराज के सपने के गांव तैयार होंगे. कार्यशाला में संजय देशमुख, गौरी देशमुख, कल्पना दिवे, शरद वानखडे, विस्तार अधिकारी उलेमाले, सरपंच सुरेंद्र भिवगडे, गुरुदेवनगर की सरपंच अर्चना खारोडे, भाऊसाहब थुटे, माया चवरे, प्रमोद बोरालकर, अमर वानखडे, सचिन राऊत उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button