अमरावतीविदर्भ

हर गांव में अभ्यासिका निर्माण करने का संकल्प

विधायक भुयार ने दिया अभिवचन

मोर्शी/दि.7- अण्णाभाऊ साठे क्रांति परिषद व मुक्ता सालवे महिला शक्ती परिषद की ओर से हाल ही में मोर्शी तहसील के उदखेड में अण्णाभाऊ साठे जयंती व अण्णाभाऊ हिवसे की पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम महापुरूषों को मान्यवरों के हाथों माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात अण्णाभाऊ साठे की प्रतिमा पर विधायक देवेंद्र भुयार ने माल्यार्पण कर अण्णाभाऊ साठे पुतला सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर विधायक भुयार ने कहा कि, गांव-गांव में अभ्यासिका बनें तथा इसके माध्यम से सामाजिक दायित्व का अहसास रहने वालों का निर्माण होना चाहिए. साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को अभिप्रेत रहने वाली अभ्यासिका शुरु करने का संकल्प अण्णाभाऊ साठे की जयंती पर कर रहे है, ऐसा अभिवचन विधायक भुयार ने उपस्थितों को दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे ने की. इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुयार की लड्डू व पुस्तक तुला की गई. तथा प्रदीप हिवसे, वसंत चिखले, सरपंच राठोड, प्रा.डॉ.रामदास खोपे, मुख्याध्यापक नरेंद्र बाकडे, प्रफुल्ल हिवसे, एड.भिमराव वानखडे, प्रफुल्ल चिखले, देवलाल अवचार, अशोक थोरात, एस.आर.इंगले, डॉ.प्रशांत शेलके, मंगेश अढाउ का सत्कार किया गया. तथा मेधावी छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम दौरान संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रा.डॉ.दिलीप काले, एड.भिमराव वानखडे ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ईश्वरदास गायकवाड, रमा गायकवाड, अजय शेलके, ब्रह्मानंद गायकवाड, मंगेश अढाउ, विलास मोहड, नरेंद्र नगराले, राजेश हिवराले, सुखदेव थोरात, सुनील वानखडे, शीतल शेलके, ऋषिकेश शेलके ने कार्यक्रम को सफल बनाया.

Related Articles

Back to top button