अमरावतीमहाराष्ट्र

देश के लिए सैनिक के महत्व को समझते हुए सम्मान करें

कैप्टन राहुल कुकडे का आह्वान

* विद्यानिकेतन सीबीएसई में कारगिल विजय दिवस मनाया
धामणगांव रेलवे/दि.1-कारगिल विजय दिवस देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखे जाने जैसी घटना है. 25 साल पूर्व पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारतीय सीमा पार कर प्रवेश किया था, तथा कई स्थानों पर कब्जा किया था. इसके बाद 26 जुलाई को देश के जवानों ने पाकिस्तान की सेना को धुल चटाते हुए कारगिल के पर्वतश्रृंखलाओं पर फिरसे अपना तिरंगा फहराया. इसलिए 26 जुलाई को देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस घटना को 25 साल पूरे होकर रजत महोत्सव दिन निमित्त धामणगांव एजुकेशन सोसायटी के विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में कारगिल विजय दिवस उत्साह से मनाया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक कैप्टन राहुल कुकडे के हाथों भारत माता की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संचालक राजेंद्र जोशी ने की. इस समय प्राचार्य रवि देशमुख उपस्थित थे. कक्षा 7 वीं के कृष्णा भारुका ने कारगिल विजय दिवस निमित्त भाषण व्यक्त किया तथा कक्षा 5 वीं छात्रों ने ओ देश मेरे, तेरी शान पे सजके इस गीत पर नृत्य पेश किया. इसके अलावा अन्य कक्षा के छात्रों ने भी देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद कॅप्टन राहुल कुकडे ने सैनिकों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, सैनिक देश के लिए कितनी अहमियत रखते है. इस बात को ध्यान में लेकर सैनिकों का सम्मान करने का आह्वान किया. इस अवसर पर संचालक राजेंद्र जोशी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन पूजा कुथे ने किया. आभार चारुलता दारोकार ने माना. कार्यक्रम में विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button