अमरावती

शिवाजी महाराज की प्रतिमा सम्मानपूर्वक स्थापित करें

विधायक रवि राणा की मांग

* मुख्यमंत्री के सचिव चक्रवर्ती को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.2– राजापेठ उडानपुल पर 19 फरवरी शिव जयंती के पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक स्थापित करे ऐसी मांग विधायक रवि राणा व्दारा की गई. विधायक राणा ने हाल ही में इस आशय का निवेदन उध्दव ठाकरे के मुख्य सचिव देवीसिंग चक्रवर्ती को सौंपा और उनसे इस संदर्भ में चर्चा भी की. विधायक रवि राणा ने कहा कि राजापेठ उडानपुल पर 19 फरवरी शिव जयंती के पहले महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा सम्मान के साथ स्थापित करे. प्रतिमा को स्थापित करने हेतु योग्य आवश्यक कदम उठाए इस प्रकार से विधायक राणा ने तकरीबन आधा घंटा मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव देवीसिंग चक्रवर्ती से चर्चा की.

Back to top button