पीडीएमसी में श्वसन रोग विशेषज्ञों ने बचाई बच्चे की जान
अमरावती/दि.2 – स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आकस्मित विभाग में विगत 22 फरवरी को एक 13 वर्षीय बच्चे को 7 दिनों से चल रही सर्दी व खांसी जैसी वजहों के चलते लाया गया था. जिसकी जांच पडताल करने और उसकी पुरानी रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने अनुमान जताया कि, संभवत: इस बच्चे की श्वसन नलिका में खिले या पेपर बोर्ड पिन जैसी कोई वस्तू अटकी हुई है. जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में पीडीएमसी में इस बच्चे का एक बार फिर एक्स-रे निकाला गया. जिसमें डॉक्टरों के संदेह की पुष्टि हो गई. जिसके चलते इस मरीज को तुरंत अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख के मार्गदर्शन के तहत ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर उसका ब्रॉन्कोस्कोपी यानि दुर्बिन के जरिए ऑपरेशन किया गया और उसकी श्वसननलिका से मेटल बोर्ड पिन बाहर निकाली गई. जिसके जरिए इस बच्चे की जान बच गई.
यह शल्यक्रिया श्वसन रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉ. अनिल रोहणकर, डॉ. गौरव दुबे, डॉ. कमलेश पाटिल, डॉ. परिक्षित ठाकरे, एनेस्थेसिस्ट डॉ. विजया पाटिल व डॉ. विनिता साबू के साथ ही जुनियर रेसिडेंट डॉ. सौरभ धाबे, डॉ. रजत शिरपुरकर, डॉ. आशिष अडसूले, डॉ. यश कुंभारे, डॉ. मधुलिका हरकारे, डॉ. अजय राजपूत सहित इंडोस्कोपी विशेषज्ञ व ओटी स्टाफ द्बारा की गई तथा सभी के सहयोग से इस बच्चे के प्राण बचाए गए.