अमरावती

दर्यापुर में ब्रज फाउंडेशन की प्रदर्शनी व बिक्री को ग्राहकों का प्रतिसाद

विधायक बलवंत वानखडे व सुधाकर पाटील भारसाकले ने दी भेंट

दर्यापुर/दि.6– दर्यापुर शहर के उद्योग क्षेत्रात कार्यरत ब्रज फूड कंपनी द्वारा दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में शहर के शेतकरी सदन में 4 व 5 नवंबर को भव्य खाद्य पदार्थ व घरेलू वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री महोत्सव का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी को दर्यापुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. प्रदर्शनी में विधायक बलवंत वानखडे, तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले, कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभापति सुनील पाटील गावंडे, जिला कांग्रेस कमिटी महासचिव ईश्वर बुंदीले तथा विविध क्षेत्र के मान्यवरों ने उपस्थिति दर्शाई थी.

इस प्रदर्शनी में विदर्भ के नामांकित व्यवसायियों द्वारा निर्मित घरेलू चीजें, खाद्य पदार्थ, दिवाली फराल, आचार,जेन्ट्स वेअर, लेडीज वेअर, चिल्ड्रेन्स वेअर, गृह सजावट, दीये, पूजा सामग्री, हेअर एक्सेसरीज, पर्स, ज्वेलरी आदि के आकर्षक स्टॉल लगाए गए थे. ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ भी आयोजित किया गया था. साथही नृत्य, संगीत, सत्संग, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए थे. प्रदर्शनी के लिए सहयोग करने वाले सभी आयोजकों का नम्रता बबलू शाह ने आभार माना.

Back to top button