अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा अधिकारी व कर्मचारियों के खेल महोत्सव को प्रतिसाद

आयुक्त देवीदास पवार की संकल्पना

अमरावती/दि.17– महानगरपालिका आयुक्त देवीदास पवार की संकल्पना से मनपा अधिकारी व कर्मचारियों के लिए खेल महोत्सव का आयोजन 13 और 14 जनवरी को किया गया. अमरावती के महापालिका के इतिहास में पहलीबार (क्रिकेट व व्हॉलीबॉल) खेल स्पर्धा ली गई. नरसम्मा महाविद्यालय किरण नगर में क्रिकेट और अंबापेठ क्रीडा मंडल के मैदान पर वॉलीबॉल स्पर्धा हुई. स्पर्धा का उद्घाटन आयुक्त देवीदस पवार के हाथों हुआ. क्रिकेट का उद्घाटन मैच बाजार परवाना विभाग व मुख्यालय सामान्य प्रशासन विभाग इन दो टीमों में हुआ. तथा वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच शिक्षक ए टीम व बडनेरा जोन 4 इन दो टीम में बीच हुआ. इस समय आयुक्त देवीदास पवार, सिस्टीम मॅनेजर अमित डेंगरे, शिक्षणाधिकारी डॉ.प्रकाश मेश्राम उपस्थित थे.क्रिकेट में शिक्षक ए टीम और जोन क्र.5 भाजीबाजार के बीच फायनल मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में शिक्षक ए टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा जोन-5 भाजीबाजार की टीम ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया. इसी तरह वॉलीबॉल में शिक्षक बी टीम प्रथम और जोन-4 की टीम द्वितीय स्थान पर रही. स्पर्धा को सफल बनाने वहीद, कांबले, सपकाल, राणे, बेलसरे, वानखडे, काजी, कुलट, सुने, नंदू पवार, बारांगोले, अमित, मयूर ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button