नालंदा बुद्ध विहार में विविध कार्यक्रमों में छात्रों का प्रतिसाद
कलागुणों को किया प्रदर्शित
अमरावती/दि.20-नालंदा बुद्ध विहार साईनगर परिसर में ज्योतिराव फुले जयंती, विद्यार्थी सम्मेलन, महिला सम्मेलन और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती यह चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर आयोजित विद्यार्थी सम्मेलन में बतौर अध्यक्ष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर बहुउद्देशीय अध्ययन मंच के उपाध्यक्ष विलास मोहाडे, प्रमुख वक्ता के रूप में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के पाली व बुद्धिजम विभाग प्रमुख प्रा.टी.बी.रामटेके उपस्थित थे.
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर एक सर्वव्यापी व्यक्तिमत्व : विद्यार्थी से संविधान रचियता इस विषय पर प्रा.टी.बी. रामटेके ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की प्रस्तावना पद्माकर मंडोधरे ने रखी. संचालन सूरज मंडे ने किया. तथा आभार आचल डोंगरे ने माना.
विद्यार्थियों के कलागुणों को प्रोत्साहन मिलने के लिए हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में दिव्या तेलमोरे, आरव मेश्राम, अहर्त मेश्राम, संचित नंदेश्वर, वंश मेश्राम, बोधिका मेश्राम, इशिका रामटेके और वल्लभी मेश्राम की टीम ने विविध कला का प्रदर्शन किया. तथा सृष्टी तेलमोरे, स्वरा गजभिये, और लावण्या रामटेके ने भीमगीत पर समूह नृत्य पेश किया. यांनी भीमगितावर समुहनृत्य सादर केले. तसेच इसी तरह अद्विक वासनिक, यशवंत और जयवंत मेश्राम, अण्वी मेश्राम, लावण्या रामटेके, स्वराज खंडारे, श्राविका मंडे, गौरी भगेवार, साची दांडगे, अनित्या वानखडे, स्वरा गजभिये, कनिष्क और लुंबिनी खंडारे, सृष्टी तेलमोरे, मृणाली खंडारे, पृथ्वी मोहोड, श्रेया लोणपांडे, स्वप्नील खडसे, साहील खडसे ने मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर बहुउद्देशीय अध्ययन मंच के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य, रमाई महिला मंडल अध्यक्ष सचिव व सभी पदाधिकारी व सदस्य और नालंदा बुद्ध विहार परिसर के उपासक, उपासिका नागरिक, पालक और विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.