अमरावती

आदर्श हाईस्कूल में रक्तगुट जांच शिविर को प्रतिसाद

दर्यापुर/दि.4– स्थानीय आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में जे.डी.पाटिल सांगलूदकर महिावद्यालय के प्राणिशास्त्र और सूक्ष्मजीवशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तगुट जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सांगलूदकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अतुल बोडखे ने किया. उद्घाटन समारोह में स्कूल की पर्यवेक्षिका बांबल, प्रा.डॉ.नंदकिशोर गोपकर, प्रा.डॉ.दिवान, प्रा.डॉ.किसवे, प्रा. प्रशांत गांवडे, डॉ.भावना गावंडे उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ.बोडखे ने रक्तगुट की जानकारी देकर महत्व और फायदे बताए. प्रस्तावना प्रा. संजय बोचे ने रखी. कार्यक्रम का संचालन प्रा.कविता काकडे ने किया. आभार प्रा.तृप्ती टोंगसे ने माना. शिविर को सफल बनाने कनिष्ठ महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button