अमरावतीमहाराष्ट्र

साहित्य सेमिनार और सिंधी गीत कार्यक्रम को प्रतिसाद

सिंधी साहित्य अकादमी और विदर्भ संगीत विकास परिषद का आयोजन

अमरावती/दि.22– महाराष्ट्र शासन के सांस्कृतिक कार्य विभाग के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी मुंबई की ओर से विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती, विदर्भ सिंधी विकास परिषद महिला मंच के तत्वावधान में स्व. प्रतापराय छतवानी स्मृति हॉल, सेवा मंडली कंवर नगर में आयोजित साहित्य सेमिनार व सिंधी गीत संगीत जी धूम इस कार्यक्रम का उद्घाटन संत कंवरराम धाम के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल साहिब कंवर के हाथों हुआ. संस्कार भारती अमरावती की अध्यक्षा जयश्री वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.
पूज्य पंचायत कंवर नगर अमरावती के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, लेखक किशोर लालवानी, गोविंदा ग्रुप के एम.डी. सुभाष तलडा़, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. मंच पर महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य तुलसी सेतिया, नानकराम नेभनानी, डॉ. रोमा बजाज, विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती के कार्याध्यक्ष सुरेंद्र पोपली, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, विदर्भ सिंधी विकास परिषद महिला मंच की अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी, महासचिव मंजू आडवानी प्रमुखता से उपस्थित थे.सर्वप्रथम अतिथियों ने इष्टदेव झूलेलाल, अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के चित्र पर माल्यार्पण कर व ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया. साहित्यिक सेमिनार में प्रमुख वक्ता किशोर लालवानी ने सिंधी भाषा जे वाधारे में सिंधी महिलाउनजी भूमिका इस विषय पर विस्तृत विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी सेतिया ने की. डॉ. रोमा बजाज, नानकराम नेभनानी, कशिश आहूजा, कोमल आहूजा, राजकुमारी झांबानी, मंजू आडवानी ने अपने विचार रखे.
* सिंधी गीत संगीत के कार्यक्रम
उक्त कार्यक्रम का आयोजन गायक गिरीश नारायण के संयोजन में किया गया. गिरीश नारायण, आकाश केवलरामानी, जुगनू गलानी द्वारा गाये हुए भजनों, कलामों व मधुर गीतों पर दर्शक अपने कदमों को थिरकने से रोक नहीं पाए. महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी ने इस कार्यक्रम हेतु शुभ कामना संदेश भेजा.अतिथयों का स्वागत सर्वश्री कोषाध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी, उपाध्यक्ष नानकराम मूलचंदानी, जुमनदास बजाज, सचिव डेटाराम मनोजा, सचिव शिव कुमार मोहनानी, लीलाराम कुकरेजा, अजय बत्रा, श्रीचंद फुलवानी, मनोहर मतलानी, हर्षिता बुधलानी, ज्योति तलरेजा, महक सोजरानी, डॉ. संगीता कुंजवानी, ऊषा हरवानी, सरला कोटवानी प्रकाशलाल झामनानी, शांति सेतिया, शोभा गोडवानी ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ सर्वश्री संजय शादी, राजकुमार, नानक झांबानी, कन्हैयालाल खत्री, पवन झांबानी, बत्रा आदि ने प्रयास किये

Related Articles

Back to top button