अमरावती

टीबी अस्पताल परिसर का निवासी अतिक्रमण हटाने को विरोध

बहुजन मुक्ति पार्टी का जिलाधीश को निवेदन

अमरावती/दि.23– शहर के टीबी अस्पताल से सटे जमीन पर नागरिकों ने निवासी अतिक्रमण किया है. इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जमाति, मागासवर्गीय व अल्पसंख्यांक समाज के लोगों ने घर बनाकर आवास की व्यवस्था की है. लेकिन इस बस्ती को हटाने के लिए नोटीस जारी किये गये है. 3 दिनों के भीतर जगह खाली करने के निर्देश झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को जारी किये गये है. सीआईडी विभाग कार्यालय के माध्यम से संबंधित नोटीस जारी किये जाने से लोगों में बेघर होने का डर सता रहा है. इस नागरिकों के लिए रहने का कोई प्रबंध नहीं रहने से लोगों ने निवासी अतिक्रमण किया. विगत 15 वर्षों से लोग यहां रह रहे है. इसलिए उन्हें बेघर नहीं किया जाए, यह मांग बहुजन मुक्ति पार्टी द्बारा जिलाधीश से की गई.
टीबी अस्पताल के पीछे बसे बस्ती को झोपडपट्टी कानून 2011 के तहत मान्यता प्रदान कर कायम किया जाए, संबंधित जगह पर रहने वाले परिवारों को पीआर कार्ड, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन व शिक्षा सुविधा मुहैय्या कराई जाए, क्षेत्र में सरकारी अस्पताल शुरु कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाए आदि मांगे जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की गई. यह मांगे पूरी कराने के लिए बेमियादी भूख हडताल शुरु की गई है. जिलाधीश इस पर तुरंत ध्यान दें, यह मांग भी बहुजन मुक्ति पार्टी के पंचशीला मोहोड, वंदना गोंडाणे, राहुल मोहोड, अमित लांजेवार, विवेक कडू, सुष्मा कांबले, मंगेश वानखडे, रंजना चव्हाण, बालकृष्ण खांडेकर, कैलास तायडे आदि ने की.

Related Articles

Back to top button