आदर्श हाईस्कूल में शिक्षक-पालक संवाद सम्मेलन को प्रतिसाद
विविध विषयों पर की गई चर्चा

दर्यापुर/दि.29-पालक-विद्यार्थी-शिक्षकों के बीच संवाद बना रहने के लिए आदर्श हाईस्कूल दर्यापुर की ओर से शिक्षक-पालक सम्मेलन इस अभिनव उपक्रम की शुरुआत की गई. स्थानीय गांधीनगर, राठीपुरा, शिवाजीनगर, पाटील पुरा इस क्षेत्र के पालकों की सुविधा के अनुसार स्थान और समय निश्चित कर 26 मार्च को शाम 7 बजे शिक्षक-पालक सम्मेलन ईश्वरभाऊ बुंदेले के कार्यालय मेन रोड, बनोसा में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्याध्यापक मनोजराव देशमुख ने की. प्रमुख अतिथी के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य तथा शाला समिती सदस्य भागवतराव बुरघाटे, पत्रकार गजाननराव देशमुख, शिक्षक प्रतिनिधी अनिल भारसाकले मंच पर उपस्थित थे. सर्वप्रथम भाऊसाहेब की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सहायक शिक्षक गजानन घटाले ने प्रस्तावना में सम्मेलन की भूमिका स्पष्ट की. इसके पश्चात पालकों की राय जानी और कुछ समस्याओं पर सकारात्मक निर्णय लिए गए. गजानन देशमुख ने कहा कि, पालकों ने भावनाओं को दूर रख छात्रों में अनुशासन व संस्कारों का निर्माण करना चाहिए. इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधी अनिल भारसाकले ने संपूर्ण विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर पालकों की भूमिका स्पष्ट की. तथा परीक्षा प्रमुख ज्येष्ठ शिक्षक प्रदीप काले ने परीक्षाओं के आयोजन संदर्भ में अपने विचार रखे. सभा दौरान शिक्षक पुरी, प्रभारी डी .बी. ठाकरे ने अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण में मुख्याध्यापक मनोजराव देशमुख ने स्कूल की भौतिक सुविधा, गुणात्मक प्रगती, छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्रों की सफलता, शालेय अनुशासन में शिक्षक और पालकों की भूमिका, तथा अन्य विषयों पर मार्गदर्शन किया. सम्मेलन के लिए स्कूल के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित उपस्थित थे. सम्मेलन का संचालन गजानन घटाले ने किया. आभार सचिन खांडे ने माना.