अमरावतीमहाराष्ट्र

कुरलपूर्णा में ट्रायकोटर्मा प्रशिक्षण कार्यशाला को प्रतिसाद

किसानों का किया गया मार्गदर्शन

चांदूर बाजार/दि.17-सिट्रस इस्टेट चांदूर बाजार के संयुक्त तत्वावधान में मूकबधीर आश्रम शाला कुरलपूर्णा के किसानों के खेत पर फार्म लैब तैयार की गई तथा बेहद कम खर्च में जैविक खाद औषधि बनाने संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इसमें कृषि उत्पादन बढाने के लिए लागत खर्च कर करना इन सूत्र का अमल करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इन दिनों रासायनिक खाद व औषधि में बढी महंगर्इा व उत्पादन को मिल रहे दाम के कारण कृषि व्यवस्था में बदल हो गया है. इसलिए इस पर उपाय योजना के लिए उत्पादन खर्च कम करने के लिए जय किसान शेतकरी गट एरंडा तहसील वाशिम ने डॉ.संतोष चव्हाण के मार्गदर्शन में किसानों को प्रशिक्षण दिया. तथा इस उपक्रम का सफल बनाया. यह उपक्रम चांदूर बाजार व अचलपूर तहसील में चलाने संबंधी कार्यशाला में प्रशिक्षण लेकर मार्गदर्शन किया गया. प्रशिक्षण में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी तथा सिट्रस इस्टेट चांदूर बाजार के अध्यक्ष राहुल सातपुते ने प्रस्तावना में खेत पर जैविक लैब की आवश्यकता पर मार्गदर्शन किया तथा डॉ.संतोष चव्हाण ने कम खर्च में जैविक खाद औषधि निर्मिती व इस उपक्रम के से ग्रामीण रोजगार निर्मिती के बारे में मार्गदर्शन किया. एरंडा के जय किसान शेतकरी गट के फार्म लॅब में किसानों के लिए जैविक खाद औषधि निर्मिती के प्रशिक्षण की व्यवस्था रहने से प्रशिक्षण में सहभागी होने का आह्वान किसानों से किया. कार्यशाला में नागपुर के विभागीय कृषी सहसंचालक तोटावर ने सोयाबीन तुवर, कपास, संतरा, केला, व मोसंबी इन फसलों पर जैविक खाद औषधि का प्रयोग व उत्पादन बढाने के लिए होने वाले परिणाम संबंधी मार्गदर्शन किया. अचलपूर व चांदूरबाजार तहसील के किसान कार्यशाला में उत्स्फूर्त रूप से सहभागी हुए. तथा 41 किसानों ने खेत परिसर में प्रयोग शाला में जैविक खाद औषधि निर्मिती के प्रशिक्षण में सहभागी होने की तैयारी दर्शायी. कार्यशाला में सिट्रस इस्टेट चांदुर बाजार चे कार्यकारी समिती के सदस्य संतोष किटुकले, प्रफुल नवघरे, उद्धवराव बंड, संदीप मोहोड, पुष्पक खापरे तथा दिपाली डमके, पंकज चुनाडे, सिट्रस इस्टेट के सीईओ शुद्धोधन वरघट ने उपस्थित रहकर कार्यशाला के आयोजन हेतु प्रयास किए. संचालन सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी मनोज वानखडे ने किया. आभार पुष्पक खापरे ने माना.

Related Articles

Back to top button