कामगार समस्याओं पर विदर्भस्तरीय विचार मंथन सम्मेलन को प्रतिसाद

अमरावती/दि.3-जनवादी कामगार मजदूर संगठन की ओर से बाभुलगांव, यवतमाल में विदर्भस्तरीय कामगार समस्या विचार मंथन सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन में कामगार आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वर्तमान में कामगारों की समस्या, व आधुनिक व्यवस्था के शोषण की नई पद्धति इस विषय पर विचार रखे. सम्मेलन में जनवादी कामगार मजदूर संगठन के संस्थापक रत्नपाल डोफे, श्रमिक इमारत व अन्य कामगार संगठन अमरावती जिलाध्यक्ष भूषण उईके, अमरावती तहसील अध्यक्ष संकेत जिभकाटे, धामणगांव रेलवे तहसील अध्यक्ष रेणुका सपाटे, दर्यापुर तहसील अध्यक्ष सुनीता फुकट, तिवसा तहसील अध्यक्ष अंजलि तसरे, लोकनिर्माण कामगार संगठन संयुक्त कृति समिति के सागर तायडे, महाराष्ट्र जनरल कामगार संगठन अध्यक्ष राजकुमार होलीकर, मजदूर संघ अकोला अध्यक्ष प्रशांत मेश्राम, वर्धा के मनीष गौरखेडे, नितिन वाकोडे, महेश दुबे आदि उपस्थित थे. सम्मेलन दौरान जनवादी बांधकाम कामगार मजदूर संघटना यवतमाल की ओर से श्रमिक इमारत व अन्य कामगार संघटना अमरावती, जिलाध्यक्ष भूषण उईके, अमरावती तालुकाध्यक्ष संकेत जिभकाटे, धामणगाव रेल्वे तालुका अध्यक्ष रेणुका सपाटे, दर्यापूर तालुका अध्यक्ष सुनीता फुकट, तिवसा तालुकाध्यक्ष अंजली तसरे, जिलाध्यक्ष और सभी तालुका अध्यक्षों का सत्कार किया गया. जनरल कामगार संघटना शिराला, अमरावती तालुका अध्यक्ष संकेत जानरावजी जिभकाटे ने प्रत्येक कामगारों को योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य करने पर संगठन के जिला अध्यक्ष रत्नपाल डोले ने शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ तथा सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया.