विश्व कैंसर डे होप राइड साइकिल रैली को प्रतिसाद
गीताई ह्युमन वेलफेयर असो. सहित अन्य की पहल
* कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रोहित मूंधडा ने किया मार्गदर्शन
अमरावती /दि. 4- विश्व कैंसर डे उपलक्ष्य जनजागृति के लिए आज सबेरे डॉ. रोहित मूंधडा की पहल से होप साइकिल रैली डिपो रोड स्थित गीताई नर्सिंग होम से निकाली गई. नगर के विभिन्न मार्गो से जाते हुए साइकिल रैली को विलास मराठे, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, रोटे. सुभाष यादव, रोटे. पाली अरोरा, रोटे. नीता कक्कड, डॉ. ओजी मूंधडा, डॉ. शर्मिष्ठा बेले, डॉ. मनोज गुप्ता, नंदलाल मूंधडा, गोपाल बजाज, डॉ. श्रीकांत राठी, डॉ. सुभाष पनपालिया, डॉ. अनिल धामोरीकर, आरती देशमुख ने हरी झंडी दिखाई.
साइकिल रैली में अनेक संगठनों का सहभाग रहा. जिसमें रोटरी क्लब मिडटाउन, आईएमए, स्त्रीरोग व प्रसूति शास्त्र तज्ञ संगठन, इंडियन डेंटल असो. आयुर्वेद शाखा, जेसीआई, गोल्डन जेसीआई, गोल्डन प्रिंसेस, जेसीज सेंच्युरियन, गीताई ह्युमन वेलफेअर असो. का समावेश था. रैली राजकमल चौक, राजापेठ, दस्तुर नगर, जुना बियानी चौक से आईएमए हॉल पहुंची. वहां सभी को जलपान और ज्युस दिए गए.
इस समय डॉ. रोहित मूंधडा ने कैंसर की वजह, गंभीरता व शीघ्र उपचार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, बीमारी होने से पहले रोग से सतर्क रहे और स्वस्त जीवनशैली को अपनाने के लिए जागरुकता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि, कैंसर का निदान होते ही तुरंत परिजनों का मनोधैर्य बढाना आवश्यक है. बता दे कि, युवा कैंसर सर्जन डॉ. रोहित मूंधडा ने टाटा कैंसर अस्पताल से एमसीएच ऑन्को सर्जरी उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने अमरावती को कैंसरमुक्त रखने का संकल्प व्यक्त किया.
रैली के लिए अतुल कलमकर, सुनील पाठक, सागर धनोरकर, भरत मालानी, डॉ. सुरिता डफले का कदम-कदम पर योगदान व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. उसी प्रकार डॉ. मोहना कुलकर्णी, डॉ. राजेंद्र अरोरा, डॉ. अशोक नरेडी, डॉ. गणेडीवाल, अयोध्या देवी मूंधडा, शांतादेवी मूंधडा, डॉ. अक्षय चांदुरकर, डॉ. शशांक चित्मुलवार, डॉ. मनीष तरडेजा, डॉ. बागडिया, संगीत मूंधडा, हरीश मूंधडा, श्रीकांत मानकर, रोटे. विनायक कडू, डॉ. मनमोहन सोनी, डॉ. स्मीता बोर्डे, विजय विठ्ठल कुलकर्णी, कमलेश यादव, अरविंद चांडक, अनिता कुलकर्णी, डॉ. प्रितेश पाडगांवकर, डॉ. माधुरी नवले, महेश गट्टाणी, डॉ. अपूर्वा मूंधडा और गीताई नर्सिंग होम के डॉ. सूर्यवंशी, पंकज कडू, अविनाश नलकांडे, सौरभ तायवाडे, साजिया खान, प्रतीक, कोमल, अंकिता, मारोडकर, गजानन ने विशेष प्रयत्न किए.