अमरावती लोकसभा चुनाव की 25 अधिकारियों पर जिम्मेदारी
आठ उपजिलाधिकारी सहित विविध विभाग प्रमुखो का समावेश
अमरावती/दि.21– अमरावती संसदीय क्षेत्र के चुनाव 26 अप्रैल को होनेवाले है. इस चुनाव को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए जिला चुनाव निर्णय अधिकारी तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार के नेतृत्व में 25 वरिष्ठ अधिकारियों की नोडल अधिकारी के रुप में नियुक्ति की गई है. इस चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इन अधिकारियों को सौंपी गई है. इसमें 8 उपजिलाधिकारी सहित सभी विभाग के प्रमुख अधिकारियों का समावेश है.
देश में शनिवार से आचारसंहिता लागू की गई है. लेकिन जिला स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारी पूर्ण कर ली गई है. यह चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सुक्ष्म नियोजन किया गया है. इसके लिए जिला स्तर पर 25 विविध समितियों का गठन कर इसकी जिम्मेदारी नोडल अधिकारी के रुप में सभी विभाग वरिष्ठ अधिकारियों के पास सौंपी गई है. इसमें मनुष्यबल व्यवस्थापन, प्रशिक्षण व्यवस्थापन, साहित्य व्यवस्थापन, यातायात व्यवस्थापन, संगणकीकरण सुरक्षा और आईटी, स्वीप, सायबर, कानून व सुव्यवस्था और जिला सुरक्षा, इवीएम व्यवस्थापन, खर्च का निरीक्षण, पोस्टल मतपत्रिका, मीडिया, संवाद, इलेक्ट्रीकल रोल, शिकायत का निवारण और मतदाता हेल्पलाईन व सी-विजिल, निरीक्षक, सभी बैठको का आयोजन करने और सभी राजनीतिक दलों को और उम्मीदवारों को पत्र देने, नामांकन से, मतपत्रिका, दिव्यांग, अवैध शराब यातायात पर पाबंदी, एक विंडो सेल, एअर एंबुलंस और कैशलेश, स्ट्राँग रुम और मतगणना केंद्र की व्यवस्था, पहचान पत्र, सुक्ष्म निरीक्षक आदि विविध 25 समितियों का गठन किया गया है. इस समिति के नोडल अधिकारी के रुप में 8 उपजिलाधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
* इन अधिकारियों का समावेश
लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए 25 नोडल अधिकारियों में उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, प्रसेंजीत चव्हाण, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत मस्के, खनिकर्म अधिकारी इम्रान शेख, मनीष फुलझेले, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलास घोडके, अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, उपजिलाधिकारी नूतन पाटिल, उपजिलाधिकारी हरेश सूल, अतिरिक्त आपूर्ति अधिकारी प्रज्वल पाथरे, नायब तहसीलदार अविनाश हाडोले, उपजिलाधिकारी विवेक जाधव, कास्ट वेलीडिटी उपायुक्ता जया राऊत, ज्ञानेश्वरी अहेर, जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार, नगरपालिका विभाग के जिला प्रशासन अधिकारी सुमेध अलोणे, श्रीकांत शेलके, जि.प. के चंद्रशेखर खंडारे का समावेश है.