अमरावतीमहाराष्ट्र

एक राज्य एक गणवेश की शाला व्यवस्थापन पर जिम्मेदारी

अमरावती/दि.23- केंद्र शासन व्दारा समग्र शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत और राज्य शासन की निशुल्क गणवेश योजना अंतर्गत गणवेश वितरण में आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पहले की तरह शाला व्यवस्थापन समिती की ओर से विद्यार्थियों को एक राज्य एक गणवेश इस योजना अंतर्गत निशुल्क गणवेश वितरित करवाए जाने के आदेश शासन व्दारा जारी किए गए है. गणवेश योजना में सुधार किए जाने की मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती प्रदेश अध्यक्ष विजय कोंबे व प्रदेश महासचिव राजन कोरगावकर ने निवेदन व्दारा की थी. जिसमें अब गणवेश की जिम्मेदारी शाला व्यवस्थापन समिती की रहेंगी. ऐसे आदेश जारी किए गए है.

 

Back to top button