देश के बुद्धिमान नागरिक बनाने में शिक्षकों का दायित्व महत्वपूर्ण
सरपंच वैशाली पानझाडे का कथन
* जिला परिषद शाला में विदाई समारोह
दर्यापुर/दि.18-भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रत्येक नागरिक देश का राजा है. देश के बुद्धिमान नागरिक बनाने में शिक्षकों का दायित्व महत्वपूर्ण है. इसमें जिला परिषद के शिक्षक छात्रों को प्राथमिक शिक्षा देकर सही मायने में देश के बुद्धिमान नागरिक बनाते हैं, यह बात तोंगलाबाद ग्राम पंचायत की सरपंच वैशाली निरंजन पानझाडे ने कही. वह गांव के जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कक्षा 4 के विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी.
कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष जिला परिषद शाला व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष मनीष बावनेर, उपसरपंच सुभाषराव जऊलकार, प्रतिष्ठित नागरिक श्रीराम जऊलकार,पुंडलिक राऊत,मधुकर जलमकर, अरुण चव्हाण, संतोष ठाकरे, रंगराव जलमकर,सुधाकर वाघमारे,शाला व्यवस्थापन समिती उपाध्यक्ष मुक्ता चव्हाण, शिक्षणतज्ञ प्रा धनंजय देशमुख,सदस्य सोनल जऊलकार, रूपाली धारपवार,संतोष साठे,पालक प्रतिनिधी अर्चना वाघमारे, माधुरी बावनेर,कृषी सहाय्यक रेवती पावडे,पोस्ट मास्टर गौरी पाटील,अंगणवाडी सेविका सुनीता जलमकर आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर कक्षा चौथी के 10 विद्यार्थियों ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया तथा शिक्षकों को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों का फूलों से स्वागत किया गया तथा उन्हें स्नेहभोज दिया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर रायबोले ने रखी. संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक शिक्षिका तेजस्विनी अटलकर ने किया.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल सहायिका नीलिमा मेहरे, आंगनवाड़ी सहायिका दुर्गा इंगले, शिक्षिका मित्र पूजा बिजवाड़े, अश्विनी मेहरे, श्वेता चौरपगार, राधिका जउलकार ने प्रयास किए.