प्रतिनिधि/ दि.३
अमरावती – जिला कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज करते समय अन्य जरुरी सुविधा वक्त रहते आपूर्ति की जाए, अस्पताल की सुविधा व नियमित बातों के लिए स्वतंत्र व्यवस्थापन टीम की नियुक्ति की जाए, ऐसे निर्देश जिला व्यवस्थापन प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए है. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने रविवार को जिला कोविड अस्पताल में रविवार को भेंट देकर वहां की सुविधाओं का मुआयना किया व स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारियों से संवाद साधा. जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, उपजिलाधिकारी स्नेहल कनिचे, स्वास्थ्य टीम की ललिता अटालकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने इस समय कहा कि बीते चार माह से स्वास्थ्य विभाग खतरा स्वीकार कर मेहनत कर रहे है. मगर धैर्य व संयम कायम रखकर इस खतरे से निपटना है. मरीजों से सुसंवाद साधकर उनका मनोबल बढाए, उन्हें जरुरी सुविधाएं वक्त-वक्त पर उपलब्ध कर सीसीटीवी यंत्रणा भी कार्यान्वीत की गई है. इमारत परिसर में एक स्क्रीन लगाई जाए, मरीजों से वक्त-वक्त पर फिड बैक लें, भोजन, पेयजल, स्वच्छता आदि सुविधा की आपूर्ति की जाए, ऐसे निर्देश भी इस समय उन्होंने दिए है. वायफाय व अन्य यंत्रणा कार्यान्वीत है इसके अनुसार इलाज के साथ मनोबल बढाने के लिए मानसिक तनाव के व्यवस्थापन होने हेतु संगीत आदि व्यवस्था नियमित रखे और मरीजों के लिए अतिरिक्त एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के बारे में भी निर्देश उन्होंने इस समय दिये.