उमेश कोल्हे हत्याकांड की पुनर्रावृत्ती टालना सभी की जिम्मेदारी
राकां नेता संजय खोडके का प्रतिपादन
अमरावती/दि.5 – उमेश कोल्हे हत्याकांड जिस कारण के लिए घटा, वह कारण अत्यंत भयंकर व निदंनीय है. इस मामले में आरोपियों को निश्चित ही कठोर सजा मिलनी चाहिए. इस हत्याकांड की जांच अब एनआईए द्बारा की जा रही है. यह निश्चित ही अच्छी बात है लेकिन अमरावती पुलिस ने भी अत्यंत बारीकी से इस मामले की जांच की थी. इसी लाईन पर अमरावती पुलिस की भी जांच शुुरु थी. किंतु प्रत्येक मुद्दा एक ही दिन घोषित नहीं किया जाता. अमरावती शहर का नाम विगत कुछ दिनों से गलत बातों के लिए लिया जा रहा है. यह प्रत्येक नेता के लिए, प्रत्येक समाज घटक लिए लज्जास्पद बात है. शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाये रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. सभी दलों ने एकत्रित बैठकर उस पर मंथन-चिंतन करने की आवश्यकता है. आत्मचिंतन का ही यह समय है, ऐसा प्रतिपादन राकां नेता संजय खोडके ने किया. उन्होंने कहा कि, उमेश कोल्हे हत्या मामले के आरोपियों को सजा तो होंगी ही किंतु इस घटना की पुनर्रावृत्ती टालना प्रत्येक की जिम्मेदारी है.