अमरावती

असदपुर-अमरावती बस सेवा फिर से शुरु करें

गांववासियों की एसटी महामंडल से मांग

परतवाडा प्रतिनिधि/दि. २९ – अमरावती-आसेगाव-असदपुर-काकडा से अंजनगांव सुर्जी बस सेवा शुरु की गई थी. मगर अब यह बस सेवा बंद की गई है. ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इस बात को देखते हुए फिर से एसटी बस सेवा फिर से शुरु की जाए, ऐसी मांग गांववासियों ने एसटी महामंडल से की है. अमरावती-आसेगाव-असदपुर-काकडा से अंजनगांव सुर्जी इस मार्ग पर कई छोटे बडे गांव खेडे है. उन्हें विभिन्न कामों के लिए अंजनगांव सुर्जी, अमरावती जाना पडता है, परंतु एसटी महामंडल ने इस मार्ग की बस सेवा बंद कर रखी है, इससे गांव वासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है. अब सभी ओर एसटी बस सेवा शुरु की गई है फिर भी इस मार्ग की सेवा बंद रखी गई है. इस बस सेवा को लोगों का भारी प्रतिसाद मिलता था. बस में यात्रियों की भारी भीड उमडती थी, इसके कारण एसटी महामंडल की आय भी बड गई थी, इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए एसटी बस सेवा फिर से शुरु करने की मांग की.

Back to top button