अमरावती

चार रेल्वे स्थानकों पर जल्द ही ‘रेस्टारेंट ऑन व्हिल्स’

यात्रियों की संतुष्टी के लिए अभिनय उपक्रम

अमरावती – /दि.26 यात्रियों की संतुष्टी के लिए मध्य रेल्वे द्बारा सीएसटी मुंबई और नागपुर रेल्वे स्थानक पर ‘रेस्टारेंट ऑन व्हिल्स’ की शुरुआत की गई. इन चारों रेल्वे स्थानक पर उपक्रम को प्रतिसाद मिलता हुआ देख मध्य रेल्वे ने अकुर्दी, चिंचवाड, मिरज और बारामति रेल स्थानकों पर ‘रेस्टारेंट ऑन व्हिल्स’ शुरु किये जाने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं 7 अन्य रेल्वे स्थानकों को भी चुना है.
‘रेस्टारेंट ऑन व्हिल्स’ एक संशोधित कोच है. जो की रेल को लगा हुआ है. यहां यात्रियों को बढिया भेाजन परोसा जाएगा. यात्रियों के बैठने के लिए यहां टेबल की व्यवस्था की गई है. एक साथ 40 यात्री बैठकर भोजन पा सकते है. रेस्टारेंट के इन्टीरियर को इस तरह सजाया गया है कि, जैसे रेल में भोजन कर रहे हो, ऐसा अनुभव यात्रियों को होगा. नागपुर और सीएसटी रेल्वे स्थानक पर बनाये गये रेस्टारेंट में अब तक हजारों यात्रियों ने भोजन का आनंद लिया.

Related Articles

Back to top button