* दर्शनार्थियों हेतु मंदिर खुला
अमरावती/दि.6- दर्यापुर तहसील के वरुड बु. में करीब 97 बरस पहले तत्कालीन सरपंच पंढरीनाथ गणाजी धांडे के हस्ते विठ्ठल-रुख्माई मंदिर की स्थापना गई थी. 1964 के बाद पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रामदास धांडे ने मंदिर का प्रबंधन संभाला. अब 97 वर्ष उपरांत डॉ. नितिन धांडे ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया है. आज जन्माष्टमी के सुअवसर पर मंदिर में कलश स्थापना और विठ्ठल-रुख्माई मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा डॉ. धांडे और डॉ. वैशाली धांडे के हस्ते की गई. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार किए.
प्रतिष्ठापना से पहले मूर्ति की शोभायात्रा गाजे-बाजे से निकाली गई. प्राणप्रतिष्ठा उपरांत मंदिर सभी दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है. कार्यक्रम में बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. दिंडी का भी आयोजन किया गया. अध्यक्ष डॉ. धांडे ने बताया कि 7 सितंबर को महाप्रसाद का आयोजन है.