अमरावती

दीपावली काल में भी प्रतिबंधात्मक उपायों का कडाई से पालन हो

जिलाधीश शैलेश नवाल ने किया आवाहन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – इस समय कोरोना संक्रमितोें की संख्या में भले ही रोजाना कमी देखी जा रही है, लेकिन इस संक्रमण का खतरा अब भी कायम है. ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर न आये, इस बात के मद्देनजर नागरिकों ने और भी अधिक सतर्क रहते हुए कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों का पालन करना चाहिए और दीपावली पर्व के समय काफी हदतक सजग रहना चाहिए, ताकि भीडभाड की वजह से कोरोना संक्रमण न फैले. इस आशय का आवाहन जिला आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा किया गया है.
आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर जिलाधीश शैलेश नवाल ने उपरोक्त आवाहन करने के साथ ही कहा कि, भीडभाड को टालने के लिए पटाखा बाजार में दो दुकानों के बीच निश्चित दूरी रखते हुए ही बाजार लगाने की अनुमति दी जायेगी. साथ ही नागरिको ने भी ध्वनि प्रदूषण व वायू प्रदूषण करने से बचना चाहिए. कोरोना की वजह से सीधे श्वसन संस्था पर परिणाम होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पटाखों के जरिये होनेवाले वायू प्रदूषण को टाला जाना चाहिए. साथ ही खरीददारी के लिए बाजार में अनावश्यक भीडभाड नहीं की जानी चाहिए. जिलाधीश शैलेश नवाल के मुताबिक कोरोना का संक्रमण दुबारा न फैले, इस बात के मद्देनजर प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. जिसमें आम नागरिकों ने भी सहयोग करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button