अमरावती

रिजल्ट के बाद अब सब कुछ ऑनलाईन

प्रतिनिधि/दि.१६

अमरावती-राज्य शिक्षा मंडल द्वारा फरवरी व मार्च माह में ली गयी कक्षा १० वी व १२ वी की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद सभी विद्यार्थियों को इसके बाद की जानेवाली सभी तरह की प्रक्रिया ऑनलाईन करनी होगी. इसके तहत अंक पडताल, उत्तर पुस्तिकाओं की छाया प्रतिलिपी, पुनमूल्र्यांकन व स्थलांतरण प्रमाणपत्र की जरूरत पडने पर इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा. इस आशय का निर्णय संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा लिया गया है. कक्षा १० वीं व १२ वीं के विद्यार्थियों को रिजल्ट घोषित होने के बाद अपने अंकों की पडताल होने हेतु ऑनलाईन तरीके से शिक्षा मंडल की वेबसाईट पर आवेदन करना होगा. जिसके लिए लगनेवाला शुल्क भी डेबीट पध्दति से ऑनलाईन ही भरना होगा. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद १० दिनों में ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य रहेगा. वहीं अंक पडताल के लिए प्रति विषय ५० रूपये के हिसाब से ऑनलाईन शुल्क जमा करना होगा. उत्तीर्ण विद्यार्थियों की अंक पडताल के बाद भेजे जानेवाले ‘नो चेंज‘ में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं अंक पडताल के बाद विद्यार्थियों के अंकों में बदलाव आने पर विद्यार्थियों की अंक पत्रिका नये अंकों के साथ बदलकर दी जायेगी. विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य रहनेवाले ६ विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं की छाया प्रतिलिपी मांग पर उपलब्ध करायी जायेगी. यह मांग एक ही समय ऑनलाईन करनी होगी. जिसके लिए परीक्षा परिणाम घोषित होनेवाली दिनांक से अगले २० दिनों तक विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे. जिसके लिए प्रति विषय ४०० रूपयों का शुल्क लगाया जायेगा. इसके साथ ही आवेदन करने के बाद अगले पांच दिनों में छाया प्रतिलिपी ले जाना अनिवार्य होगा. जिसके लिए विद्यार्थियों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. वहीं परीक्षाओं में नकल जैसे गलत मार्गों का अवलंब करनेवाले विद्यार्थियों को छाया प्रतिलिपी उपलब्ध नहीं करायी जायेगी, ऐसा संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा स्पष्ट किया गया.

* राज्य शिक्षा मंडल के सचिव द्वारा ऑनलाईन संदर्भ में नई गाईडलाईन प्राप्त हुई है. परिणाम घोषित होने के बाद यह कार्रवाई ऑनलाईन करनी होगी. जिसके लिए विद्यार्थियों को शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा.

-जयश्री राउत

सहसचिव, संभागीय शिक्षा बोर्ड, अमरावती.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button