* कोर्ट में प्रभावी जिरह की अपेक्षा
* सांसद बोंडे ने मिलवाया डीसीएम से
अमरावती/दि.10- राज्य कर्मचारी चयन आयोग एमपीएससी की परीक्षा पर लगाया गया प्राधिकरण का आदेश कोर्ट के कारण रुका पडा है. कोर्ट में प्रभावी ढंग से मुद्दा रखे जाने और मई-जून के ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले निर्णय की अपेक्षा सैकडों अभ्यर्थियों ने व्यक्त की. सांसद अनिल बोंडे ने उनकी मांग का समर्थन किया और उनकी पहल से इन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने का अवसर प्राप्त हुआ. उस समय डीसीएम को निवेदन दिया गया. जिसमें पुलिस भर्ती सें संबंधित अनुरोध भी शामिल था.
अभ्यर्थियों ने कहा कि, प्राधिकरण के आदेश का पुलिस भर्ती की परीक्षा के नतीजे पर असर नहीं होने वाला. अत: पुलिस भर्ती के पीएसआई सेवा के परीक्षाफल घोषित होने चाहिए. ऐसे ही आर्थिक रुप से कमजोर ईडब्ल्यूएस आरक्षण का मामला कोर्ट में रहने से उस पर भी शीघ्र निपटारे की अपेक्षा इन लोगों ने निवेदन में व्यक्त की है. इस समय अक्षय माहुरे, प्रणित मालवीय, रुपेश खडसे, उषा अढाव, नीलेश ठाकरे, अनुजा राउत, दीपाली वानखडे, मयूर राठोड आदि मौजूद थे. लगभग 650 परीक्षार्थी नतीजे का इंतजार करने की बात निवेदन में कही गई है.