अमरावतीमहाराष्ट्र

फ्रेंड्स उर्दू हाईस्कूल का नतीजा रहा 99 प्रतिशत

अमरावती/दि.27– स्थानीय हबीब नगर स्थित फ्रेंड्स उर्दू हाईस्कूल ने इस बार भी शानदार नतीजे देकर सफलता की परंपरा को बरकरार रखा है. इस साल एसएससी बोर्ड का नतीजा 98.91 प्रतिशत रहा. स्कूल के उर्दू मीडियम के विद्यार्थियों ने डिस्टीकग्न प्राप्त किया है. जिसमें फ्रेंड्स उर्दू हाईस्कूल के 201 विद्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर सफल रहे है. जिसमें 31 विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में रहे है. जबकि 75 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी अंक मिले है. सफल हुए विद्यार्थियों में उम्मेहानी फुजेल अहमद 91.40%, फायजा जहां मो. सईद अख्तर 85.80%, मुसफेरा कशाफ मो. सईद 85.40%, कनीज फातिमा मो. राजीक 84.20%, मशिरा सहबाग मो. इरफान अहमद 84%, महविश अंजुम जावेद खान 83%, आयशा तस्मिया फिरोज खान 82.80%, लायबा ईशरत हनीफ शहा 81.60%, मदिहा फातिमा आजार हुसैन 81.40% अंक प्राप्त किए है. इस सफलता के पीछे छात्राओं की मेहनत व शिक्षकगण के अथक प्रयास है. इस शानदार नतीजों के लिए संस्था अध्यक्ष मो. अयुब मो. युसुफ तथा सचिव हाजी मो. याकूब मामू ने छात्रों को बधाई देते हुे उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. इस मौके पर मुख्याध्यापक मो. साजिद इकबाल, साजीद खान शिक्षक समीना अंजुम, फरहान रुखसार, अब्दुल सईद, फईम अहमद, मो. फैजान, रिजवान काजी, नदीमोद्दीन, नूर अस्मा, वसीम अहमद, इमरान अहमद व सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button