प्रतिनिधि/ दि.३०
नांदगांव खंडेश्वर– यहां से समीपस्थ सालोड कस्बा स्थित राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती व्दारा संचालित शाहु महाराज विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस बार ९७.५० फीसदी रहा है. इस बार भी अपनी कक्षा १०वीं में कामयाबी की परंपरा कायम रखने में विद्यालय सफल रहा. शाहु महाराज विद्यालय के ४० विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. इसमें से ३९ विद्यार्थी पास हुए है. १२ विद्यार्थी मेधावी सूची में और २० विद्यार्थी प्रथम, ५ विद्यार्थी व्दितीय श्रेणी में पास हुए है. विद्यालय से आकांक्षा वाघाडे ने ८८ प्रतिशत अंक पाकर प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाया. व्दितीय श्रेणी पर रही प्रगती तिवसकर ने ८८.४०, अभय कुल ने ८२.८० और चंचल तिलावन ने ८२.२०, सानिया गुंढाने ने ८० प्रतिशत अंक पाकर सफलता अर्जित की. सफलता पाने वाले विद्यार्थियों का संस्थापक अध्यक्ष मधुकर अभ्यंकर, सचिव क्षितीज अभ्यंकर, सहसचिव प्राचार्य गजानन वानखडे, जिप पूर्व सदस्य प्रकाश इसल, रमेश ठाकरे, सुनील इंझलकर, अकरमभाई, प्रमोद इंझलकर, हन्नाभाई, गजानन रेणुकर, सतिश इंझलकर ने प्रशंसा कर भिवष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए मुख्याध्यापक सतिश पुंडकर,माता-पिता अविनाश पवार, विनायक डोईफोडे, रुपाली वीचे, तुषार खेरकर, प्रदीप नितनवरे, विकास फसाटे आदि को देते है.