अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय का परिणाम 98.29 %

यश खालोकर वाणिज्य शाखा में प्रथम

अमरावती / दि. 5-स्थानीय श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्बारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय का 12 वीं की परीक्षा का परिणाम 98.29 रहा. जिसमें 90 % से ज्यादा अंक लेकर विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. महाविद्यालय के 32 विद्यार्थियों में से यश प्रभुदास खालोकर ने 97 % अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं देवांशी सुनील अग्रवाल ने 96.33 प्रतिशत व इशिका अजय गौर ने 96.33 अंक अर्जित कर द्बितीय तथा आर्यन सुनील खंडेलवाल ने 996.17 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
उसी प्रकार अश्विन कुमार शाह, लक्ष्य राम मालानी, नील कल्पेश गांधी, मंदार विशाल उगले, क्रिष्णा विजय काबरा, श्रेय रविन्द्र मामीद्बार , हार्दिक प्रवीण पटेल, गरिमा धमेन्द्र मुणोत, विभव संकेत गुलालकरी , निराली मनोज सरदार, श्रिया अजय सहस्त्रबुध्दे, डॉली शंकर करडा, पूर्वा भिकमचंद सिंघवी, हितेश हितेन लाठीया, देविका जीवन लांडे, हर्ष गुलाब तेजवानी, सार्थक प्रवीण मालपानी, तेजल किशोर चंभारे, गार्वी नरेन्द्र जयस्वाल, चिरंजय आनंद झांमडे, धारा अमित हरकुट, भाविका दीपक अग्रवाल, जान्हवी प्रथम जोशी, साद शेख जफर शेख, क्रिष्णा शीतलकुमार राठी, चिराग संतोष केवलरामानी, पलक अशोक काशानी सहित 328 विद्यार्थियों में से 324 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. परीक्षा परिणाम 98.29 रहा. वाणिज्य शाखा के 31 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्राविण्य सूची में स्थान बनाया. सभी सफल विद्यार्थियों का संस्थाध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, सहसचिव मोहन कलंत्री, हिसाब निरीक्षक वीरेंद्र अग्रवाल व संस्था के सभी कार्यकारिणी सदस्यों महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगडिया तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button