पीआर पोटे महाविद्यालय का 12 वीं का परिणाम शत प्रतिशत
विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट नतिजों की परंपरा रखी कायम
अमरावती/दि.4 – स्थानीय पीआर पोटे कनिष्ठ महाविद्यालय में अध्यनरत 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने जर्बदस्त सफलता हासिल कर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी उत्कृष्ट नतिजों की परंपरा कायम रखी. महाविद्यालय के 71 छात्र-छात्राओें ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए. उसी प्रकार 43 छात्र-छात्राओं ने गणुवत्ता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.
गुणवत्ता सूची में आने वाले छात्र-छात्राआ में अंजलेश वसूले 98.50, समृद्धी खोडे 98.17, कोमल वैद्य 98 फीसदी, अवंतिका देशमुख 97.83, हितिका बिडकर 97.83, साची गजभिये 97.50, सुमीत चाफले 97.50, नयन उघडे 97.17, आंचल कालबांडे 96.83, निकिता शिरसकार 96.83, आशुतोष येवले 96.67, रुची कलंत्री 96.50, सेजल गिरी 96 फीसदी, अथर्वी हातेकर 96 फीसदी, श्रुति पोटे 95.83, कुलदीप कलंबे 95.33 जयेश गतफणे 95.17, आंकाक्षा नांदुरकर 95 फीसदी.
समीर हरकुट 94.83, निष्ठा सापघरे 94.83, गायत्री लाउत्रे 94.83, सिद्धी कोहले 94.33, रेणुका बोबडे 94 फीसदी, देवांशी श्रीवास्तव 93.67, संदीप कुंभलकर 93.50, मोहिल घोंगडे 93.17, ओम रॉय 93.17, अदनान बेग मिर्झा 93 फीसदी, रीया किटुकले 92.67, ऋषभ पवार 92.33, श्रेया तिरकुडे 92.17, ऋतुजा ढवले, 92.17, वैष्णवी नागे 92 फीसदी, भावेश भेले 91.67, इशा गोरले, 91.50, महेश डहाके 91.33, जनक कांडलकर 91.17, पायल मुडे 91.17, आयुष ढोंबरे 90.50, किमया वाकोडे 90.50, जान्हवी दवे 90.33, साहील मसके 90 फीसदी तथा प्रणव मोहोड 90 फीसदी का समावेश है.
महाविद्यालय के इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर संस्था अध्यक्ष प्रविण पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे के साथ शाला समन्वयक विशाल इंगोले, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुश राजगिरे उसी प्रकार पोटे स्कूल के प्राचार्य सचिन दुर्गे, उपप्राचार्या सोनल निस्ताने ने सभी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. सभी सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों को दिया.