अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा का अब तक ७० फीसदी परिणाम घोषित किया गया. जिसमें मंगलवार को बीए सत्र ५ और बीए सामाजिक शास्त्र सत्र ३,४, ५ व ६ इस प्रकार परिणाम है. विद्यापीठ द्वारा ऑफलाइन ऑनलाइन इन दो पद्धतियों से २६ अक्तूबर से २ नवंबर के दरमियान अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का नियोजन किया गया था.
३ नवंबर से परिणाम घोषित करने की शुरुआत की गई. दीपावली की चार दिन की छूट्टीयां खत्म होते ही विद्यापीठ में कामकाज पूर्ववत शुरु हो गया है. विद्यापीठ द्वारा २३६ परीक्षा के लिए २४६० पेपर लिए गए थे. इसके पूर्व १५७ परिणाम घोषित किए गए थे. मंगलवार से जारी नियोजन में अब ३० फीसदी परिणाम बाकी है. मंगलवार को १४ परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया था ऐसी जानकारी परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख ने दी है.