अमरावती

ऑनलाइन घोषित किए गए नतीजे

अभिभावकों का मिला बेहतर प्रतिसाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – चांदूर बाजार तहसील की अहिल्यादेवी होलकर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 का कक्षा 5 से 9 वीं व 11 के नतीजें ऑनलाइन घोषित किए गए. छात्रों के कला गुणों को बढावा देने के अलावा कोरोना काल में उनका मनोबल बढाने के लिए ऑनलाइन नतीजे स्कूल की ओर से घोषित किए है. इस ऑनलाइन सभा में संस्था अध्यक्ष डॉ. मेघश्याम तरडे, संस्था उपाध्यक्ष श्रमिका रैना, स्कूल प्राचार्य माहोरे मेडम, कक्षा 5 से 9 वीं के सभी क्लॉस शिक्षक निलिनी धाकडे, मनोज खेरडे, अनिता तांबट, सुनीता धवने उपस्थित थे. इस समय कक्षा 5 से 9 वीं के ऑनलाइन प्रक्षेपण की जिम्मेदारी हर्षाली चकोरे ने संभाली उस समय 5 से 9 व 11 के नतीजे ऑनलाइन घोषित किए गए. जिसे पालकों का बेहतर प्रतिसाद मिला. सभा ने कक्षा 11 वीं के शिक्षक अजय गाडबैल, मनोज तायडे के अलावा ऑनलाइन प्रक्षेपण करने वाली स्वाती चौधरी भी मौजूद थी.

Back to top button