अमरावती

बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 10 जून से पहले

आरक्षित 12 हजार शिक्षकों की सहायता ली जाएगी

अमरावती/ दि.4- कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा अंतिम चरण में है. इसके नतीजे 10 जून से पहले घोषित करने की संभावना जताई जा रही है. 10 वीं का सोमवार और 12 वीं परीक्षा का अंतिम पेपर 7 अप्रैल को होगा. छात्रों का नुकसान न हो इसलिए परीक्षा परिणाम 10 जून से पहले घोषित किये जाएंगे.
अमरावती बोर्ड के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस बारे में नियोजन बोर्ड व्दारा किया जा रहा है. आरक्षित 12 हजार शिक्षकों की सहायता ली जाएगी. कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो वर्षों से शिक्षा सत्र व परीक्षाएं भी प्रभावित हुई थी. कई विद्यालय, महाविद्यालय बंद रखने के बाद अब कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा सूचारु रुप से शुरु हुई है. 71.27 लाख छात्र परीक्षा दे रहे है. छत्रों की परीक्षा उनके ही विद्यालय में होने से काफी राहत महसूस की गई. 75 फीसदी अभ्यासक्रम पर आधारित पेपर लेनेे के लिए आधे घंटे का समय बढाकर दिया गया था. जिससे विद्यार्थियों में तनाव नहीं दिखाई दिया. विद्यार्थियों का नुकसान न होने पाये, इस बात को देखते हुए परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने की तैयार बोर्ड व्दारा की जा रही है. 10 वीं के 16 लाख 40 हजार और 12 वीं के 14 लाख 87 हजार छात्र परीक्षा दे रहे है. उनकी प्रश्न पत्रिका की जांच के लिए 40 हजार शिक्षकों की सहायता ली जाएगी, ऐसी भी जानकारी दी गई.

Related Articles

Back to top button