अमरावती

उपचुनाव के नतीजे, कहीं खुशी-कहीं गम का माहौल

नागपुर व नंदूरबार में कांग्रेस का ‘हाथ’ मजबूत

  • धुलिया में भाजपा का ‘कमल’ खिला

  • वाशिम में राकांपा की ‘घडी’ चली

  • अकोला में वंचित ने ली ‘आघाडी’

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – राज्य की 6 जिला परिषदों में कराये गये उपचुनाव के नतीजे अब लगभग स्पष्ट हो गये है और यह नतीजे बेहद आश्चर्यकारक भी है. नागपुर व नंदूरबार में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है. वहीं धुलिया में भाजपा अपनी सत्ता बचाये रखने में सफल रही है. साथ ही अकोला में एक बार फिर वंचित बहुजन आघाडी का करिश्मा देखा गया, किंतु दूसरी ओर पालघर में शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित के बेटे को करारी शिकस्त का सामना करना पडा. वहीं भाजपा प्रत्याशी पंकज मोरे ने सांसद पुत्र रोहित गावित को पराजीत करते हुए खुद को जायंट किलर के तौर उभारा. उधर वाशिम में राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे ने बाजी मारते हुए इस प्रतिष्ठापूर्ण जिला परिषद में राकांपा की सत्ता बचायी. ऐसे में इन नतीजों के चलते कहीं खुशी-कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है.

  • किस जिला परिषद में किसे कितनी सीटें मिली

धुलिया – 15 (भाजपा-8, शिवसेना-2, राकांपा-3, कांग्रेस-2, अन्य-0)
नंदूरबार – 11 (भाजपा-4, शिवसेना-3, राकांपा-1, कांग्रेस-3, अन्य-0)
अकोला – 14 (भाजपा-1, शिवसेना-1, राकांपा-2, कांग्रेस-1, वंचित-9, प्रहार-1)
वाशिम – 14 (भाजपा-2, शिवसेना-1, राकांपा-5, कांग्रेस-2, अन्य-4)
नागपुर – 16 (भाजपा-3, शिवसेना-0, राकांपा-2, कांग्रेस-9, अन्य-2)
पालघर – 15 (भाजपा-5, शिवसेना-5, राकांपा-4, कांग्रेस-0, अन्य-1)

Related Articles

Back to top button