अमरावती

अभियांत्रिकी परीक्षा के परिणाम घोषित

पहले चरण का परीक्षा परिणाम 98.17 फीसदी

अमरावती/दि.5 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ शीतसत्र 2021 के अभियांत्रिकी शाखा के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की शुरुआत की गई है. जिसमें पहले चरण में 3 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. 7 मार्च तक सभी परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी, ऐसी जानकारी सूत्रों द्बारा दी गई. कोरोना नियमों का पालन कर अमरावती विद्यापीठ ने शीतसत्र 2021 परिक्षा का नियोजन ऑनलाइन तौर पर किया था.
जिसके अनुसार अभियांत्रिकी शाखा की परीक्षा 13 जनवरी से 2 फरवरी कालावधि में ली गई थी. परीक्षा निपटने के पश्चात ऑनलाइन मुल्यांकन किया गया और अब प्रत्यक्ष में परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की शुरुआत की गई है. अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल, अमरावती इन पांचों जिले की 26 अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की ओर से 7093 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन करवाया था. जिसमें से 6963 विद्यार्थी पास हुए और उनका परीक्षा परिणाम 98.17 रहा.

* इन विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित
– बी.ई.एन. कम्प्यूर इंजि. (सीजीएस)
– बी.ई.एन. बायोमेडिकल इंजि. (सीजीएस)
– बी.ई.एन. सिविल इंजि. (सीजीएस)
– बी.ई.एन. कम्प्यूर सायंस इंजि. (सीजीएस)
– बी.ई.एन. इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजि. (सीजीएस)
– बी.ई.एन. इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलिकम्यूनिकेशन इंजि. (सीजीए)
– बी.ई.एन. इन्फार्मेशन टेक्नॉलॉजी (सीजीएस)
– बी.ई.एन. मेकॅनिकल इंजि. (सीजीएस)
– बी.ई.एन. इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड पॉवर (सीजीएस)
– बी.ई.एन. केमिकल इंजि. (सीजीएस)
– बी. टेक. केमिकल टेक्नॉलॉजी इन फूड टेक्नॉलॉजी
– बी. टेक. केमिकल टेक्नॉलॉजी इन ऑईल पेंट टेक्नॉलॉजी
– बी. टेक. केमिकल टेक्नॉलॉजी इन पेट्रो केमिकल टेक्नॉलॉजी
– बी. टेक. केमिकल टेक्नॉलॉजी इन पल्प एण्ड पेपर टेक्नॉलॉजी
– बॅचलर एण्ड टेक्सस्टाईल इंजि. (सीजीएस)
– बॅचलर ऑफ आर्टिकल्चरल (सीजीएस)

Back to top button