विद्यापीठ में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित
परीक्षा पश्चात औसत 27 दिनों में घोषित हुए परिणाम
अमरावती/दि.12- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा ली गई सभी शाखाओें के अंतिम वर्ष की ग्रीष्मकालीन परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा निपटने के बाद औसत 27 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित करने की उपलब्धि विद्यापीठ के परीक्षा विभाग द्वारा हासिल की गई है. जिसके लिए गतिमान ढंग से मूल्यांकन और सटीक नियोजन करते हुए काम किया गया है.
बता दें कि, ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं 10 जून को शुरू होकर 19 जुलाई को खत्म हुई थी. इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गतिमान ढंग से किया गया. साथ ही कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे के मार्गदर्शन में परीक्षा विभाग ने बेहद सूक्ष्म नियोजन किया. जिसके चलते सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम महज 27 दिनों में घोषित करना संभव हो पाया. जिसमें बीए, बी.कॉम., बी.लिब., बीपीईएस, बीपीईएड, बी. फार्म., बीएसडब्ल्यू, बीएससी, बीटेक, बी. टेक्सटाईल, बैचलर ऑफ एज्युकेशन, बीसीए, डॉक्टर ऑफ फार्मसी, एलएलबी तथा पीजी इन शाखाओं का समावेश है.