पोदार इंटरनैशनल स्कूल का तिमाही परीक्षा का रिजल्ट घोषित
परतवाडा/दि.१६ – वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त चुनौतियों को स्वीकार करते हुए पोदार इंटरनैशनल स्कूल परतवाडा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होे रही है. हर कार्य की जहां प्रथम पहल होती है. विद्यार्थी केन्द्रित, सीबीएसई पाठ्यक्रम, उन्नत प्रौद्योगिक सुसज्जित पोदार इंटरनेशनल स्कूल परतवाडा में विद्यार्थी केन्द्रित सभी गतिविधियों को ऑनलाईन संपन्न किया गया.
प्रधानाचार्य डॉ. भूषण बोंडे सर अथक परिश्रम तथा मार्गदर्शन में तिमाही परीक्षा की तिथि तथा समय सारणी क अनुसार ऑनलाइन परीक्षा संपन्न हुई. तत्पश्चात घोषित तिथि के अनुसार ही परीक्षा परिणाम भी ७ नवंबर को ही बिटवीनस पर उपलब्ध किया गया. ऑनलाईन रिपोर्ट कार्ड विद्यार्थी तथा अभिभावको को उपलब्ध करवाए गए. वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से अधिकांश स्कूलों में व्यवस्थापक, अध्यापक, अभिभावक, विद्यार्थी, सभी अध्यापन कार्य तथा परीक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. ऐसी विषम परिस्थिति में पोदार इंटरनैशनल स्कूल का आईटी विभाग उन्नत तकनीकी में आत्मनिर्भर दिखाई दे रहा हैं. भविष्य की चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना, इसी लक्ष्य को लेकर स्कूल निरंतर आगे बढ़ रही है. प्रधानाचार्य डॉ. भूषण बोंडे, को ऑडिर्नेटर प्रीति श्रीवास्तव मैडम, संगणक विभाग प्रमुख अंशुल सर के अथक प्रयासों व कठिन परिश्रम से सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो रहे है. पोदार इंटरनैशनल स्कूल ऑनलाईन शैक्षिक गतिविधियों में अग्रसर हो रही प्रथम स्कूल हैं.
स्कूल द्वारा ऑनलाइन प्रदान किए गये कार्य
- विषय के अनुसार शैक्षणिक संसाधनों को तथा आभासी (वर्चुअल) समय सारणी को प्रदान करना.
- मध्यविधि परीक्षा के संचालन के लिए व्यक्तिगत रूप से सभी छात्रों को लॉग इन और पासवर्ड प्रदान करना. छात्रों तथा अभिभावको को निर्देशात्मक वीडियो प्रदान करना.
- छात्र परिषद ऑनलाइन चुनाव संपन्न.
- ऑनलाइन रिपोर्ट कार्ड (प्रगति पत्र) प्रदान करना.
- ऑनलाईन रिपोर्ट (प्रगति पत्र) प्रदान करना.
- सभी विषयों की आभासी कक्षा जिसमें चित्रकला, संगीत, खेल का भी प्रमुखता से समावेश.
- एप पर आधारित संसाधन प्रदान करना.
- अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को समय-समय पर सहयोग प्रदान करना.
- नियमित पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति तथा परीक्षा का संचालन करना. पोदार इंटरनैशनल स्कूल परतवाडा ने इस सभी कार्यो को ऑनलाइन सफलतापूर्वक प्रदान किया है. शैक्षणिक नए सत्र २०२१-२२ के लिए प्रवेश आरंभ हो चुकी है. इस सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त कर अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाए.