राज्यस्तरीय सर्वोत्कृष्ठ वक्ता स्पर्धा के नतीजे घोषित
अमरावती / प्रतिनिधि दि.६ –हाल ही में अभिजात मराठी शिक्षक साहित्य परिषद जिला शाखा की ओर से मराठी राजभाषा दिन पर राज्यस्तरीय सर्वोत्कृष्ठ वक्ता स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा के नजीते घोषित किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्ष्ज्ञता डायसीपीडी के अधिव्याख्याता डॉ.प्रशांत गावंडे ने की. इस अवसर पर डॉ. स्वाति चोरे, प्रणोती मडावी, किशोर तलोकर, शैलेश काले मौजूद थे. स्पर्धा के नतीजे अतुल पडोले ने घोषित किए. जिसमें शिक्षक समूह से पहला सर्वोत्कृष्ठ सन्मान साक्षी नलावडे, दूसरा अमोल ताजणे, तीसरा वृषाली देशमुख, प्रोत्साहन प्रज्ञा ढंगारे, योगिता गावंडे के अलावा युवक समूहसे पहला सर्वोत्कृष्ठ पहला पुरस्कार प्रार्था देशमुख, दूसरा चैतन्य कपले, तीसरा सानिका इंगोले, प्रोत्साहन स्नेहल वाडबुधे और वैष्णवी वागद्रे को दिया गया. वहीं सभी सहभागी स्पर्धकों को सम्मानपत्र भी दिए जाएंगे.
संचालन निलेशकुमार इंगोले ने किया. आभार सुषमा मानेकर ने माना. सफलतार्थ सुरेश ठवरे, देविदास मेटांगे, किशोर गाडबैल, संजय ढोक, शामकांत तडस, सचिन दातार, डॉ. सतपाल सोवले, खुशालदादा गुल्हाणे, महादेव निमकर, प्रा. ममता राऊत, शरद राऊत, संदीप देशमुख, डॉ. मनोज सपकाल, विजय वाघ, हितेश राठोड, संदीप भटकर, किशोर भागवत, पद्माकर मांडवधरे, स्वपना पावडे, शशांक दुद्दलवार ने प्रयास किया.