अमरावतीमुख्य समाचार

‘उन’ 5 सीटों के भी नतीजे घोषित

नूटा ने 3 व अभाविप ने 2 सीटें जीती

* शिक्षा मंच का हुआ सुपडा साफ
अमरावती/दि.25 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की अधिसभा विद्या परिषद व अभ्यास मंडल के चुनाव में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 10 में से 5 सीटों की मतगणना को बुधवार की रात रोक दिया गया था. जिसे गुरुवार की सुबह दोबारा शुरु किया गया और गुरुवार की देर रात इन 5 सीटों के भी नतीजे घोषित कर दिये गये. इन 5 सीटों में से 3 सीटे नूटा ने व 2 सीटे अभविप ने जीती है और इन 5 सीटों पर शिक्षा मंच का सुपडा साफ हो गया.
बता दें कि, सीनेट चुनाव की मतगणना 22 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरु हुई और बुधवार को इस चुनाव के नतीजे पूरी तरह से स्पष्ट हो गये थे. जब प्रत्यक्ष चुनाव वाली 36 सीटों में से 31 सीटों के चुनावी नतीजे घोषित हुए थे. जिसमें 23 सीटों पर नूटा 7 सीटों पर शिक्षा मंच व अभाविप तथा एक सीट पर निर्दलिय प्रत्याशी को जीत मिली थी. वहीं पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के खुले संवर्ग की 5 सीटों के नतीजे गुरुवार की रात स्पष्ट हुए. जिसके मुताबिक इन 5 सीटों पर नूटा के अविनाश बोरडे, अमोल देशमुख व नितिन टाले तथा अभाविप के अमोल ठाकरे व राजेंद्र पांडे विजयी हुए.

Related Articles

Back to top button