राज्यस्तरीय विविध स्पर्धाओं के परिणाम घोषित
शिक्षण विभाग, सलाम मुंबई फाउंडेशन व विश्व रचना संस्था का उपक्रम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – शिक्षण विभाग महाराष्ट्र राज्य सलाम मुंबई फाउंडेशन मुंबई व विश्व रचना ग्रामीण संस्था केकतपुर के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर विविध राज्यस्तीय स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. उन स्पर्धाओं के परिणाम झूम मिटिंग के माध्यम से घोषित किए गए. इस समय सहायक संचालक प्राथमिक शिक्षण महाराष्ट्र राज्य दिनकर टेमकर, सामान्य व्यवस्थापक कल्पना पिलाई, सलाम मुंबई फाउंडेशन के प्रमुख अतिथि फिल्म अभिनेता संदीप पाठक,उपसंचालक एस.सी. ई. आर टी डॉ.कमला आवटे, विशेष अधिकारी बालभारती राजू पाटोले ने स्पर्धाओं के परिणाम घोषित किए.
इस स्पर्धा में राज्य के ३४ जिलों से २८९ विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. जिसमें मृदुला श्रीधर ढापुलकर ने चारोली स्पर्धा में द्वितीय क्रमांक प्राप्त किया. यह छात्रा होलीस्क्रॉम अंग्रेजी शाला की है. उसी प्रकार जिप माध्यमिक शाला कैम्प अमरावती की रितु डोंगरे ने गायन स्पर्धा में चौथा स्थान प्राप्त किया. पल्लवी बनसोड, भक्ति देशमुख, अंजली बोनगिरे, रिया चव्हाण ने भी स्पर्धा में सहभाग लिया था.
छात्राओं की सफलता पर शिक्षण अधिकारी ए.झेड खान, शिक्षण अधिकारी राजिक सर, गट शिक्षण अधिकारी नितिन उंडे, मुख्य अध्यापक के.बी. इंगले,होलीक्रॉस इंग्लिश स्कूल की मुख्य अध्यापिका पुष्पा थॉमस, विजय धर्माले, मिनल आमले, वैशाली ढाकुलकर, विजया राउत, भाग्यश्री ढोमणे, मंजू वलवे, सचिन विटालकर ने अभिनंदन किया.