अमरावती

रिटेल किराणा एसो की हुई कार्यशाला

एफडीए ने फुड लाइसेंस को लेकर किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि.29 – स्थानीय रिटेल किराणा एसोसिएशन व्दारा आज रुख्मिणी नगर परिसर स्थित सुयोग मंगल कार्यालय में दोपहर 2 से 4 बजे तक रिटेल किराणा व्यवसायियों हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें अन्न व औषध प्रशासन व्दारा अन्न सुरक्षा व मानदे कानून को लेकर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया गया.
रिटेल किराणा एसो के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी व्दारा आयोजित इस कार्यशाला में बतौर प्रमुख अतिथि अन्न-औषधि प्रशासन के सहआयुक्त शरद कोलते, अन्न सुरक्षा अधिकारी भाउराव चव्हाण, संदीप सूर्यवंशी, गजानन गोर्‍हे व सीमा सुरकर उपस्थित थे. इन सभी गणमान्यों ने रिटेल किराणा व्यवसायियों को खाद्यान्न व्यवसाय करने हेतु आवश्यक रहने वाला पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संदर्भ में मार्गदर्शन किया. साथ ही जो व्यवसायिक पहले ही आवेदन कर चुके है उनके मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी को इसी कार्यशाला में अपडेट किया गया.
इस कार्यशाला में रिटेल किराना एसो. के सचिव सचिन जोशी सहित सर्वश्री मोहन अग्रवाल, श्रीराम तायडे, अमित अग्रवाल, दिलीप निस्ताने, अधिर त्रिवेदी, संतोष मालविय, राहुल लढ्ढा, प्रभाकर वर्‍हाडे, निलेश प्रभाकर धनोकार, अमित अग्रवाल, श्रीधर रामभाउजी डहाके, शिवम किराणा श्याम खत्री, महेश खाजबागे, दिलीप आदमने, नंदलाल सुंदरानी एवं अनेकों रिटेल किराणा व्यवसायी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button