अमरावती

रेती तस्कर, गुंडे पत्रकारों को गालियां देकर धमकी दे रहे

तिवसा के थानेदार को मराठी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

तिवसा/ दि.6 – अवैध तरीके से रेती की तस्करी करने वाले कुख्यात गुंडे तिवसा के पत्रकारों को गालियां देकर धमकी देते है. पत्रकारों की जान को खतरा है. उन तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए तथा सभी पत्रकारों को हथियार रखने की अनुमति दी जाए, ऐसी मांग को लेकर जिला मराठी पत्रकार संघ के सदस्यों ने तिवसा के थानेदार को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि, शहर में अवैध तरीके से रेती की तस्करी करने वाले तस्कर तथा कुख्यात गुंडे संदीप ढोबाले व्दारा पत्रकार संगठना के तहसील अध्यक्ष हेमंत निखाडे व प्रशिक मकेश्वर को 4 व 5 मार्च के दिन लगातार जान से मारने की धमकी को लेकर लगातार फोन आ रहे है. रेती तस्करी के बारे में वॉटस्एप पर स्टेटस रखने का गुस्सा मन में रखकर संदीप ढोबाले बहुत ही निचले दर्जे की गालियां देकर हत्या करने की धमकी दी. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में हथियार समेत गंभीर अपराध दर्ज है, आरोपी के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई की जा चुकी है. इसके कारण संगठना के दोनों पदाधिकारियों समेत सहयोगियों के परिवार समेत जान को खतरा निर्माण हुई है. इसी तरह पंचवटी चौक स्थित पत्रकार कार्यालय में भी तोडफोड करने की धमकी दी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संदीप ढोबाले के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते समय जिला मराठी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष हेमंत निखाडे, प्रशिक मकेश्वर, जयंत निखाडे, राज माढोरे समेत अन्य पत्रकार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button