अमरावती

धारणी में धडल्ले से शुरु है रेती तस्करी

महसूल प्रशासन ने पकडे दो ट्रैक्टर

* एक आरोपी गिरफ्तार, फरार तस्करों की तलाश
* धुलघाट के गडगा नदी रेती घाट पर मारा छापा
धारणी/दि.4 – धारणी में प्रशासन अलर्ट रहने के बाद भी लगातार गौण खनिज रेती तस्करी धडल्ले से हो रही है. आज फिर महसूल प्रशासन ने धुलघाट स्थित गडगा नदी के रेती घाट पर छापा मारा. यहां से मिट्टी के नीचे रेती दबाकर तस्करी करने वाले गोविंद हरसुले नामक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नये दो ट्रैक्टर बरामद कर धारणी के तहसील कार्यालय में जमा किए गए है.
जानकारी के अनुसार धुलघाट के पटवारी रवि भिलावेकर को गुप्त जानकारी मिली कि, गडगा नदी रेती घाट से रेती की तस्करी की जा रही है. तब तडके धुलघाट के पटवारी भिलावेकर, हरिसाल के पटवारी जितेंद्र कास्देकर, सावलीखेडा के पटवारी प्रवीण मावस्कर, कोतवाल संतोषा धांडे और पुलिस के दल ने छापा मारा. इस समय रेती घाट से रेती चुराकर नीचे रेती और उपर मिट्टी भरकर दो ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाने का प्रयास करते हुए आरोपी गोविंद वसंत हरसुले (कलमखार) को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में नया महेंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 29/एके-1937 व सोनाली ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 27/डीई-2192 को कब्जे में लेते हुए तहसील कार्यालय में जमा किया गया है. यह कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा, ऐसा बताया गया.

Related Articles

Back to top button