अमरावती

रेती चोर ने पटवारी को बेदम पीटा

सरकारी काम में बाधा डालने वाला गिरफ्तार

* मुर्तिजापुर तहसील के रोहणा नदी से रेती चुरा रहा था
मुर्तिजापुर/ दि.2 – तहसील के रोहणा स्थित उमा नदी से रात के समय रेती चुराने वाले टैक्टर पर कार्रवाई करने के लिए नदी के घाट पर जाने के बाद ट्रैक्टर चालक ने पटवारी अजय तायडे को बेदम पीटकर घायल कर दिया. इसी तरह सरकारी काम में बाधा निर्माण की. इसपर माना पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी राज निर्दोष घोसले (20) को गिरफ्तार कर लिया है.
रोहणा स्थित उमा नदी घाट से रात 10 बजे रेती चुराए जाने की जानकारी उपविभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते को मिली. मोहिते, मंडल अधिकारी महेश नागोलकर, पटवारी अजय तायडे व रमेश वाघमोडे का दल मोटरसाकिल से घटनास्थल पहुंचा. वहां 2 ट्रैक्टर के माध्यम से रेती चुराते हुए दिखे. तब उपस्थित राजस्व के दल ने ट्रैक्टर पुलिस थाने में ले जाने को कहा. परंतु ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 29/आरके 0727 उसने भगाकर ले जाने का प्रयास किया. चालक ने ट्रैक्टर तेजी से चलाकर उनके शरीर पर ले जाने का प्रयास किया. ट्रैक्टर में बैठे पटवारी तायडे को सिरसो गायरान निवासी राज घोसले को ट्रैक्टर रोकने को कहा, तब आरोपी राज ने पटवारी अजय तायडे को लाथघुसों से जमकर पीटा. ऐसे में ट्रैक्टर ब्राम्ही गांव के पास सडक किनारे गड्ढे में जाकर फंस गया. वहां भी उसने पटवारी तायडे को ट्रैक्टर से नीचे धक्का देकर गिराया. जिसके कारण उनके सिने में गहरी चोट लगी. तब तक दल के अन्य सदस्य पीछा करते हुए वहां पहुंचे. उसे पकडकर रखा, माना पुलिस पहुंचने पर आरोपी को पुलिस के हवाले किया. पटवारी तायडे की शिकायत पर आरोपी राज घोसले के खिलाफ पुलिस ने दफा 379, 353, 332, 186 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button