अमरावतीमहाराष्ट्र

सेवानिवृत्त 42 अमृत महोत्सवी गुरुजनों को किया सम्मानित

दर्यापुर में सेवानिवृत्त शिक्षक संघ का आयोजन

दर्यापुर/दि.26-उम्र के 75 वर्ष पूर्ण करने वाले गुरुजनों का अमृत महोत्सव सपत्नीक सत्कार समारोह हाल ही में दर्यापुर के सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की ओर से श्री संत गजानन महाराज मंदिर में आयोजित किया गया. साल 2008 से दर्यापुर में उत्तमराव कराले के अध्यक्ष कार्यकाल से शुरु हुआ अमृत महोत्सवी गुरुजनाेंं का सत्कार कार्यक्रम आज भी सेवानिवृत्त संघ के अध्यक्ष भास्करराव सावरकर, महासचिव बाबुराव मोपारी, कार्याध्यक्ष ज्ञानेश्वरराव पाथरे, जिला प्रतिनिधि अंबादास कडू के अथक प्रयास से लिया गया. इस अवसर पर उम्र के 75 साल पूर्ण करने वाले 42 सेवानिवृत्त गुरुजनों का सत्कार समारोह लिया गया. उन्हें शॉल, श्रीफल व सम्मानचिह्न देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जि.प. सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विठ्ठलराव तुरखडे ने की. उद्घाटक के रूप में दर्यापुर तहसील के पिंपलखुटा के वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक अन्नाजी कंकाले, प्रमुख अतिथि के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारी सदस्य तथा जे डी पाटील के पूर्व प्राचार्य केशवराव गावंडे, जिला महासचिव शिवहरी भोंबे, जिला उपाध्यक्ष उत्तमराव कराले, जिला कार्याध्यक्ष हरिश्चंद्र खैर, जिला परिषद शिक्षक सहकारी बँक के संचालक तुलशीदास धांडे, पूर्व गटशिक्षणाधिकारी वीरेंद्र तराल, डॉ.साबले, जिला उपाध्यक्ष प्रभाकर काकडे, रमेश भोरे, अनिल काकडे,बोरखडे गुरुजी मंच पर उपस्थित थे. सत्कार कार्यक्रम के बाद दूसरे सत्र में सेवानिवृत्तो की समस्याओं पर जिलाध्यक्ष विठ्ठलराव तुरखडे ने विस्तार से मार्गदर्शन किया तथा शासन निर्णय पर चर्चा की गई. तुलसीदास धांडे ने अपने वक्तव्य में सेवानिवृत्तों के लिए शिक्षक बैंक की कर्ज नीति व योजना के बारे में जानकारी देकर आनेवाले समय में सेवानिवृत्त अमृत महोत्सवी कार्यक्रम के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष भास्करराव सावरकर ने किया. आभार अविनाश घाटे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने श्रीकृष्ण आगे, दिगांबर राठोड, जंगबाहद्दुर कुर्मी, शालिनी तायडे, वनमाला अघडते, लक्ष्मीबाई सराटे, ज्ञानेश्वरराव पाथरे,भास्करराव सावरकर, बाबुराव मोपारी ने प्रयास किए.

 

 

Related Articles

Back to top button