सेवानिवृत्त चव्हाण, काजी, तिरपुडा और हाफिज खां का मनपा में सत्कार
आयुक्त पवार ने की अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना
अमरावती/दि.1-महालेखा परीक्षक राम चव्हाण, जोन नंबर 5 के सहायक आयुक्त हिसामुद्दीन तौसीफ काजी, जोन नंबर 3 के उप-अभियंता भास्कर तिरपुडे और अमरावती नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक हाफिज खां राजे खां 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए. मनपा के कॉन्फ्रेंस हॉल में उक्त अधिकारी व कर्मचारियों की सेवानिवृत्त पर विदाई व सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. सबसे पहले कार्यक्रम के अध्यक्ष आयुक्त देवीदास पवार ने महानिरीक्षक राम चव्हाण, सहायक आयुक्त हिसामुद्दीन तौसीफ काजी, उप अभियंता भास्कर तिरपुडे और वरिष्ठ लिपिक हाफिज खां राजे खा को शॉल, श्रीफल, गुलदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया.
आयुक्त देवीदास पवार ने अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की. आज की स्थिति में सभी कार्य सराहनीय है. उन्होंने उनके सुखद भविष्य की कामना की. मनपा में सभी अधिकारी इन सेवानिवृत्त अधिकारियों के बारे में अच्छी राय रखते हैं. दुःख की बात है कि एक अच्छा अधिकारी एवं कर्मचारी आज सेवानिवृत्त हो रहा है. इस अवसर पर आयुक्त ने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि सभी को सम्मानपूर्वक कार्य करना चाहिए. ये दिन हर किसी की जिंदगी में आता है. ऐसे समय में सभी को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उचित सम्मान देना चाहिए. इस अवसर पर उपायुक्त ( प्रशासन ) डॉ. मेघना वासनकर, शहर अभियंता इकबाल खान, महासचिव प्रल्हाद कोतवाल और सत्कारमूर्ति मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण, सहायक आयुक्त हिसामुद्दीन तौसीफ काजी, उप अभियंता भास्कर तिरपुडे और वरिष्ठ लिपिक हाफिज खां राजे खां ने अपना मनोगत व्यक्त किया. इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अभिनंदन एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में उपायुक्त (प्रशासन) डॉ.मेघना वासनकर, विशेष कार्यकारी अधिकारी (स्वच्छता/घनकचरा व्यवस्थापन) डॉ.सिमा नैताम, शहर अभियंता इकबाल खान, मुल्यनिर्धारक/ कर संकलन अधिकारी महेश देशमुख, सहायक आयुक्त योगेश पिठे, भुषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, लिना आकोलकर, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, महिला व बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखडे, शिक्षाधिकारी प्रकाश मेश्राम, कार्यकारी अभियंता 1 रवींद्र पवार, पशुशल्य चिकीत्सक डॉ.सचिन बोंन्द्रे, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, मालमत्ता अधिकारी दीपक खडेकार, उपअभियंता, अभियंता, मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.