नकली सीआईडी बनकर सेवानिवृत्त मंडल अधिकारी को लूटा
२० ग्राम सोने की चेन लेकर भागा, माया नगर की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२६ – नकली पुलिस बनकर (Fake police) ठगबाजी करने के इससे पहले कई मामले सामने आये है. मगर अब अपने आप को सीआईडी बताकर ठगने का मामला सामने आया है. सीआईडी बताकर तलाशी लेते हुए मंडल अधिकारी की २० ग्राम सोने की चेन लेकर भाग जाने की सनसनीखेज घटना राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के माया नगर परिसर में घटी. देविदास नारायण निस्ताने (७१) यह ठगे गए तहसील कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए मंडल अधिकारी का नाम है. कल सुबह ११ बजे वे अपने घर की ओर जा रहे थे. इस समय एक अनजान व्यक्ति माया नगर में उन्हें रोका और अपने आप को सीआईडी इंस्पेक्टर बताते हुए तलाशी लेने लगा. गहने गाडी के डिक्की में रखने का कहकर देविदास ने गले से २० ग्राम सोने की चेन निकालकर गाडी के डिक्की में रखी. देविदास ने घर जाकर देखने पर उन्हें अपनी सोने की चेन नहीं दिखाई दी. इसपर उन्होंने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी, इसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की है.