सेवा निवृत्त अभियांत्रिकी सहायकों ने किया अर्धनग्न आंदोलन
सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के समक्ष हुआ तीव्र प्रदर्शन
अमरावती/दि.24 – सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के सेवा निवृत्त स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायिकों द्बारा आज अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के समक्ष अर्धनग्न आंदोलन करते हुए तीव्र धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही लोकनिर्माण विभाग के अधिक्षक अभियंता को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया.
इस समय सेवानिवृत्त स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायकों द्बारा आरोप लगाया गया कि, उन्हें सेवा निवृत्ति पश्चात आवश्यक पेंशन लाभ नहीं मिल रहा. ऐसे में उन्हें विभिन्न वेतन नियम व समयबद्ध पदोन्नति से संबंधित शर्तों के अनुरुप पहले लाभ के तौर पर वर्ष 1994 से कनिष्ठ अभियंता की वेतन श्रेणी और दूसरे लाभ के तौर पर वर्ष 2006 से उप अभियंता पद की वेतन श्रेणी लागू की जानी चाहिए. इन अभियांत्रिकी सहायकों में 60 से 80 वर्ष की आयु वाले सेवा निवृत्त कर्मचारियों का समावेश है.
इस अर्धनग्न आंदोलन में बिसवेश्वर दलाल, श्रीधर केने, गोविंद बहीरुवाले, लक्ष्मण कुंभारे, सुमन कुंभलकर, सुधाकर बेगडे, ज्ञानेश्वर तामिनकर, उमेश्वर लेंगे, बापुराव उगले, दशरथ कांबले, श्याम जठाडे, आर. एन. कोल्हे, अनंत उपासने व संजय गडकरी आदि ने हिस्सा लिया.